Cricket Image for 'क्या मैं इतना बुरा हूं विराट', कुलदीप यादव को बाहर करने पर फैंस ने विराट पर निकाल (Image Credit: Cricketnmore)
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ने एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया। प्लेइंग इलेवन से चाइनामेन गेंदबाज़ कुलदीप यादव का नाम नदारद नजर आया।
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी निराशा ज़ाहिर कर रहे हैं। फैंस टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक फैन ने कुलदीप का दर्द महसूस करते हुए लिखा, 'क्या मैं इतना बुरा हूं विराट कोहली कि प्लेइंग इलेवन में भी मेरी जगह नहीं बन रही है।' चेन्नई टेस्ट में कुलदीप को बाहर रखे जाने के बाद आलम ये है कि फैंस के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स भी कुलदीप के बाहर होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।