Advertisement

कुलदीप यादव ने पंजा खेलकर बनाया महारिकॉर्ड,100 साल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 12वां टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 07, 2024 • 14:12 PM
 Kuldeep Yadav quickest spinner in last 100 years in terms of balls bowled to picked 50 wickets in T
Kuldeep Yadav quickest spinner in last 100 years in terms of balls bowled to picked 50 wickets in T (Image Source: Google)
Advertisement

50 टेस्ट विकेट पूरे

भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 12वें मैच में कुलदीप ने यह कारनामा कर बीएस चंद्रशेखर, ईराप्पली प्रसन्ना, अक्षर पटेल की बराबरी की है।  

Trending


सबसे कम गेंदों में 50 विकेट

कुलदीप ने बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे कम गेदों 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 1871 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचकर अक्षर पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा। पटेल ने 2205 गेंदों में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 

टेस्ट इतिहास में पिछले 100 सालों में कुलदीप गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बने हैं। 

दूसरी बार हुआ ऐसा

Also Read: Live Score

कुलदीप दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंन धर्मशाला के मैदान पर पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ नाथन लियोन ही यह कारनामा कर पाए थे। बता दें कि 2017 में इस मैदान पर ही कुलदीप ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 



Cricket Scorecard

Advertisement