भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। कुलदीप ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो औऱ बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। 12वां टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने चौथी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
50 टेस्ट विकेट पूरे
भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 12वें मैच में कुलदीप ने यह कारनामा कर बीएस चंद्रशेखर, ईराप्पली प्रसन्ना, अक्षर पटेल की बराबरी की है।
Quickest Test to reach 50 Wickets for India
— CricBeat (@Cric_beat) March 7, 2024
9 - R Ashwin
10 - Kumble
11 - Gupte
11 - N Hirwani
11 - Harbhajan
11 - Bumrah
12 - B Chandrasekar
12 - E Prasanna
12 - Axar
12 - Kuldeep* pic.twitter.com/zsdKSYmBGn