Kuldeep Yadav (Twitter)
9 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। चानइमैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। लेकिन उनकी प्रैक्टिस लगातार जारी है। रविवार को एडिलेड के मैदान पर कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न से गेंदबाजी की टिप्स लेते हुए नजर आए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें कुलदीप और कोच रवि शास्त्री से बातचीत करते हुए नजर आए।
Morning wisdom courtesy @ShaneWarne #AUSvIND pic.twitter.com/7hHkyLaQpQ
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
कुलदीप की अपने आइडल वॉर्न से पहली बार मुलाकात पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में हुए टेस्ट डेब्यू मैच में हुई थी। इस मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे और अपनी सफलता का श्रेय वॉर्न को दिया था।