इस पूर्व क्रिकेटर ने कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें भारत के टेस्ट सेटअप का हिस्सा होना चाहिए
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वहीं दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा है कि कुलदीप को निश्चित रूप से भारत के टेस्ट सेटअप का हिस्सा होना चाहिए। कुंबले का कहना है कि कुलदीप को भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए और उन्हें खेलने का मौका मिलना चाहिए।
कुंबले ने कहा कि, "निश्चित रूप से उन्हें वहां होना चाहिए क्योंकि वह बहुत अच्छे गेंदबाज है। लेग स्पिनर बहुत आक्रामक गेंदबाज होते हैं और कई बार यह मुश्किल भी होता है, वे रन भी देते हैं, लेकिन आपको एक लेग स्पिनर को अपने साथ ले जाना होगा और उसे तैयार करना होगा, और जब भी आपको मौका मिले, उन्हें मौका देना चाहिए। कुलदीप टेस्ट मैचों के लिए बहुत अच्छे स्पिनर हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। सफेद गेंद के प्रारूप में बहुत सारे रिस्ट स्पिनर हैं। टेस्ट मैचों में हमें ये ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है।"
Trending
भारत के महान स्पिनर ने आगे कहा कि, "अश्विन और जड़ेजा इस समय भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों ही बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. तीसरे स्पिनर भी अक्षर पटेल हैं, उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जैसा कि मैंने कहा, कुलदीप यादव को भी उनके साथ रखना चाहिए और जब भी मौका मिले, खिलाना चाहिए।"
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
कुलदीप के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले है और 21.56 के औसत की मदद से 34 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 141 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। वहीं अब दूसरा मैच 20 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।