स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तगड़े झटके दे दिया। कुलदीप ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी 3 विकेट लेकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। कुलदीप ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल को आउट किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 7वां ओवर करने आये कुलदीप ने पहली गेंद ऑफ के बाहर लेंथ पर डाली, यह गुगली भी थी। पूरन ने इस पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए और लॉग ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ लिया। पूरन ने मात्र 1(3) रन बनाया। इसके बाद कुलदीप ने इसी ओवर की 5वीं गेंद लेग स्टंप की ओर डाली जो टर्न हुई। कप्तान पॉवेल ने बल्ले का फेस जल्दी बंद कर लिया। वहीं गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया और स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने उनका आसान सा कैच पकड़ लिया। पॉवेल भी 1(3) रन बनाकर आउट हो गए।
Two wickets in the 1st over of the spell!
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
Chahal in 1st T20I
Kuldeep today #WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/Vos81nSMbx
टॉस के समय भारतीय कप्तान ने कहा कि, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते, मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलेगा। मुझे लगता है कि लड़के बहुत अच्छा टर्न्ड अप हुए, वे उत्साहित थे और साथ ही, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें कुछ और भूख भी दिखानी होगी। सभी ने योगदान दिया, गेंदबाजों ने काम किया और फिर तिलक और सूर्या आए और बल्ले से मैच को खत्म कर दिया। हाँ, टीम में कोई बदलाव नहीं। हमारे स्पिनरों में उस तरह की विकेट लेने की क्षमता है, वे अपने इरादे से आक्रामक भी हैं, जो मुझे पसंद है। हमारे लिए, हम चीजों को सरल रखते हैं, और हम इंटेंसिटी को कम नहीं होने देते हैं।"