Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव का छलका दर्द, बताया इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने क्यों की थी जमकर कुटाई

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछले छह महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। आईपीएल 2020 में एक खराब सीजन के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी कम ही मौका

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 01, 2021 • 19:00 PM
Cricket Image for Kuldeep Yadav Talks About His Poor Performance
Cricket Image for Kuldeep Yadav Talks About His Poor Performance (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले छह महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। आईपीएल 2020 में एक खराब सीजन के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत के अधिकांश इंटरनेशनल मैचों में बैंच ही गर्म की थी और वह ज्यादातर मुकाबलों से बाहर ही रहे। लेकिन जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला तो फिर वह काफी ज्यादा मंहगे साबित हुए थे और उनकी जमकर पिटाई हुई।

अपनी खराब फॉर्म के बारे में मिड डे से बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा, 'यदि आप नियमित रूप से खेल रहे हैं, तो आपको लेंथ के बारे में आईडिया मिलता है। तब आप जल्दी से पहचान कर सकते हैं कि किस लेंथ के साथ आपको गेंदबाजी करनी है। लेकिन जब आप ब्रेक ले लेकर खेल रहे होते हैं तो कभी-कभी लेंथ परखने में गलती हो सकती है।

Trending


कुलदीप यादव ने आगे कहा, 'मैं अपनी लेंथ के लिए कड़ी मेहनत करता हूं, तो इससे मुझे बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिलेगी। पहला गेम बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि मैं लंबे समय के बाद खेल रहा था। मैं उस मैच में अच्छी लय में नहीं था। अगर मैं नियमित रूप से खेल रहा होता, तो रिदम एक मुद्दा नहीं होती।'

कुलदीप ने कहा, 'मैंने पहले ओवर के बाद एक अच्छी वापसी की [13 रन देकर]। दूसरे गेम में, मैंने बेहतर गेंदबाजी की। बस यह था कि पिच पर स्पिन के लिए कोई सहायता नहीं थी, इसलिए मुझे वांछित परिणाम नहीं मिले। फ्लैट पिचों पर लेंथ महत्वपूर्ण होती है। वनडे में स्पिनरों के लिए मुश्किल था, सभी ने रन लुटाए हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement