All Time World Cup XI: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) और न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल (Simon Doull) ने आगामी विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप इलेवन चुनी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर टीम का चुनाव किया और अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI घोषित करते हुए सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।
कुमार संगाकारा और साइमन डूल ने जिस भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में रखा है वो कोई और नहीं बल्कि गॉर्ड ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सचिन के अलावा और दूसरा कोई भी बल्लेबाज संगाकारा और डूल की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
दूसरी तरफ इन दोनों ही दिग्गजों ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों (एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा) को चुना। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी (विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड), श्रीलंका के दो खिलाड़ी (अरविंदा डी सिल्वा, मुथैया मुरलीधरन), और पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ियों (इमरान खान और वसीम) को टीम में जगह दी है।