Advertisement

कुमार संगाकारा और साइमन डूल ने चुनी ऑल टाइम World Cup XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल

कुमार संगाकारा और साइमन डूल ने मिलकर ऑल टाइम वर्ल्ड कप इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही शामिल है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 04, 2023 • 11:49 AM
कु्मारा संगाकारा और साइमन डूल ने चुनी ऑल टाइम World Cup XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल
कु्मारा संगाकारा और साइमन डूल ने चुनी ऑल टाइम World Cup XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल (Image Source: Google)
Advertisement

All Time World Cup XI: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) और न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल (Simon Doull) ने आगामी विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप इलेवन चुनी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर टीम का चुनाव किया और अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI घोषित करते हुए सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।

कुमार संगाकारा और साइमन डूल ने जिस भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में रखा है वो कोई और नहीं बल्कि गॉर्ड ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सचिन के अलावा और दूसरा कोई भी बल्लेबाज संगाकारा और डूल की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाया है।

Trending


दूसरी तरफ इन दोनों ही दिग्गजों ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों (एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा) को चुना। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी (विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड), श्रीलंका के दो खिलाड़ी (अरविंदा डी सिल्वा, मुथैया मुरलीधरन), और पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ियों (इमरान खान और वसीम) को टीम में जगह दी है।

बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वर्ल्ड कप का पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडिय में खेलेगा।

कुमार संगाकारा और साइमन डूल ने चुनी ऑल टाइम World Cup XI

Also Read: Live Score

एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स, अरविंदा डी सिल्वा, क्लाइव लॉयड, इमरान खान, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा


Cricket Scorecard

Advertisement