Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बने संगाकारा

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 01:42 AM
Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara ()
Advertisement

नई दिल्ली, 03 जनवरी (CRICKETNMORE) । श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। संगाकारा ने यह कारनामा सिर्फ 224 पारियों में पूरा कर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। सचिन और पोंटिंग ने इतने ही रन बनाने के लिए 247 पारियां खेली थीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में पहली पारी के दौरान संगकारा ने जैसे ही 33 रन पूरा किया। उन्होंने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जहां तक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के सवाल है तो वह अभी तेंदुलकर, पोंटिंग, जैक्स कालिस और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं। रनों के लिहाज से पिछला कैलेंडर ईयर संगकारा के लिए बेहतरीन रहा। उन्होंने 12 पारियों में 1493 रन बनाए थे।

Trending


सचिन तेंदुलकर (भारत) 15,921
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 13,378
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) 13,289
राहुल द्रविड़ (भारत) 13,288
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 12,028

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS