ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुमार संगाकारा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी कुमार संगाकारा वर्ल्ड कप के हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल ए के मुकाबले में श्रीलंका के कुमार
8 मार्च/सिडनी (CRICKETNMORE) । श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी कुमार संगाकारा वर्ल्ड कप के हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल ए के मुकाबले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। संगाकारा ने वन डे क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए।
⇒ वन डे क्रिकेट में 14000 रन
Trending
अपना 403वां वन डे मैच खेल रहे कुमार संगाकारा ने आज वन डे इंटरनेशनल मैचों में अपने 14000 रन पूरे कर लिए। श्रीलंकाई पारी के 14वें की तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर संगाकारा ने यह खास उपलब्धि हासिल करी। वह वन डे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (18426 रन) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में श्रीलंका के ही बल्लेबाज महेला जयवर्धने उनके थोड़े पास हैं। महेला ने 446 वन डे मैचों में 12644 बनाए हैं।
⇒ वर्ल्ड कप में लगातार तीन शतक
कुमार संगाकारा वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 105*, इंग्लैंड के खिलाफ 117* औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की बेहतरीन पारी खेली।
⇒ सबसे सफल विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में संगाकारा ने वर्ल्ड कप के सबसे सफल विकेटकीपर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को स्टंप कर के कुमार संगाकारा ने वर्ल्ड कप में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने का एडम गिलक्रिस्ट का रेकॉर्ड बराबर कर दिया। फिंच की स्टंपिंग करके संगाकारा ने वर्ल्ड कप में 52वां शिकार अपने नाम किया और एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली । वह पहले ही गिलक्रिस्ट को पछाड़कर वह वन डे क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)