Most Wickets At Leeds By Indian Bowler Record: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा, जहां भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इस बार बुमराह(Jasprit Bumrah), सिराज(Mohammad Siraj) और जडेजा(Ravindra Jadeja) जैसे गेंदबाज एक खास माइलस्टोन के बेहद करीब हैं। तीनों ने यहां पहले भी मैच खेला है और इस बार उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।
लीड्स में टीम इंडिया का कमजोर रिकॉर्ड
हेडिंग्ले का मैदान भारत के लिए ज्यादा यादगार नहीं रहा है। अब तक यहां टीम इंडिया ने 7 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ दो में जीत मिली है एक 1986 में और दूसरी 2002 में। इसके अलावा 4 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
तीन खिलाड़ी, एक जैसा मौका
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा तीनों ने 2021 में लीड्स में एक-एक टेस्ट खेला है और संयोग से सभी के नाम 2-2 विकेट हैं। अगर इस सीरीज के पहले टेस्ट में ये तीनों खेलते हैं और 6-6 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह लीड्स में भारत के टॉप विकेटटेकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे।