Advertisement

5 विकेट चटकानें वाले रविचंद्रन अश्विन ने की श्रीलंका के इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ INDvsSL

कोलंबो, 5 अगस्त | भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में शतक लगाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस की तारीफ की है। मेंडिस ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की

Advertisement
 कुशल मेंडिस
कुशल मेंडिस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2017 • 10:23 PM

कोलंबो, 5 अगस्त | भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में शतक लगाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस की तारीफ की है। मेंडिस ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी में 110 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2017 • 10:23 PM

उन्होंने टीम का पहला विकेट गिर जाने के बाद दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 92) के साथ दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की। 

Trending

दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा मानना है कि दिन के पहले सत्र में खेलना काफी मुश्किल हो गया था क्योंकि गेंद पुरानी हो गई थी, लेकिन जब हम दूसरी बार आए तो अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जडेजा को परेशानी में डाला और उन पर लगातार स्विप शॉट खेलते रहे। वह भाग्यशाली रहे, लेकिन शानदार बल्लेबाजी का श्रेय उन्हें जाता है।"

अश्विन ने माना कि दूसरी पारी में भारत ने कई रन खर्च किए।  मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है टेस्ट टीम कुछ सत्र में अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है। जैसा मैंने कहा कि हमने उनके बल्लेबाजों को कई बार बीट कराया हालांकि हमें विकेट नहीं मिले। मेरा मानना है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।"

अश्विन ने कहा, "करुणारत्ने ने मेंडिस का अच्छा साथ दिया। उन्होंने गेंद को अच्छे से डिफेंड किया और मेंडिस ने अलग बल्लेबाजी की। मैं नहीं मानता की हमने ज्यादा गलती की। हमने अंत में रिवर्स स्विंग और कटर की कोशिश की, पांड्या को विकेट भी मिला। हमने उनके बल्लेबाजों को कई बार बीट कराया।"

श्रीलंका चौथे दिन की शुरुआत भारत से 230 रनों से पीछे रहते हुए करेगा। अश्विन का मानना है कि भारत के गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि विकेट काफी धीमी हो जाएगी। 

उन्होंने कहा, "विकेट काफी धीमी हो जाएगी और इसलिए कल गेंदबाजों के लिए काम आसान नहीं होगा। हमें अनुशासन में रहकर गेंदबाजी करनी होगी। आज हमने कुछ रन ज्यादा दिए, लेकिन कल हमें रन कम देने की कोशिश करनी होगी साथ ही कुछ विकेट निकालने होंगे।"

अश्विन ने कहा भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन मेजबान टीम के गेंदबाजों की स्थिति को ध्यान में रखकर दिया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS   

उन्होंने कहा, "हम आमतौर पर यह देखते हैं कि गेंदबाज कितने तरो-ताजा या थके हुए हैं। दो सत्र में हमने उन्हें ऑल आउट कर दिया था इसलिए हमने सोचा कि यह फॉलोऑन देने का सही समय है। विकेट वक्त के साथ धीमा होता जाएगा। और इस पर खेलना आसान नहीं होगा।"

पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अश्विन दूसरी पारी में अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement