Kusal Mendis Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (ZIM vs SL 3rd T20I) रविवार, 07 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कुसल परेरा (Kusal Perera) का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 30 वर्षीय कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए टी20I फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 83 टी20 मैचों में 2,046 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर कुसल मेंडिस जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 39 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20I फॉर्मेट में अपने 2,085 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ कुसल परेरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि कुसल परेरा अपने देश के लिए अब तक 81 टी20 मैचों में 2,084 रन जड़ चुके हैं।