VIDEO: 'मैं क्यों उसे बधाई दूं', विराट की 49वीं सेंचुरी को पर श्रीलंका के कैप्टन ने दिया तीखा बयान
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने एक बयान दिया है जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। मेंडिस से जब विराट कोहली को उनके 49वें वनडे शतक पर बधाई देने के लिए कहा गया तो उनका जवाब हैरान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाकर अपने जन्मदिन को खास बना दिया। विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर 121 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर अपना 49वां वनडे शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में10 चौके शामिल थे और इस शतक के साथ ही विराट ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर ली। कोहली ने अपना 49वां शतक केवल अपने 289वें वनडे मैच में पूरा कर लिया जबकि तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक लगाने के लिए 463 मैचों का समय लिया था।
विराट कोहली के इस शतक के बाद दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी और पूर्व क्रिकेटर्स उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं लेकिन इसी बीच श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने विराट को बधाई देने से ही इनकार कर दिया जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। मैच से पहले प्रेस वार्ता में जब मेंडिस से कोहली को बधाई देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक अजीब टिप्पणी की।
Trending
दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर बोलते हुए, जब एक रिपोर्टर ने मेंडिस से पूछा कि क्या कोहली के 49वें वनडे शतक के बाद उनके पास कोहली के लिए कोई संदेश है, तो रिपोर्टर के इस सवाल से मेंडिस स्तब्ध दिखे और हंस पड़े। उन्होंने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं उसे बधाई क्यों दूंगा?”
Journalist: Virat Kohli completed his 49th hundred. Would you like to congratulate him?
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) November 5, 2023
Kusal Mendis: why would I congratulate him?#INDvSA #INDvsSA #CWC2023 pic.twitter.com/VCTVHzpqWA
Also Read: Live Score
मेंडिस के इस जवाब से हर कोई हैरान रह गया और यही कारण है कि भारतीय फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है और अगर लंकाई टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें हर हाल में बांग्लादेश को धूल चटानी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद श्रीलंका का भी पैकअप हो जाएगा।