Advertisement
Advertisement

VIDEO: कुसल मेंडिस ने दिलाई धोनी की याद, ये रनआउट देखकर आ जाएगा मज़ा

श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने विकेट के पीछे एक ऐसे रनआउट को अंज़ाम दिया जिसे देखकर फैंस को एमएस धोनी की याद आ जाएगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 17, 2024 • 12:44 PM
VIDEO: कुसल मेंडिस ने दिलाई धोनी की याद, ये रनआउट देखकर आ जाएगा मज़ा
VIDEO: कुसल मेंडिस ने दिलाई धोनी की याद, ये रनआउट देखकर आ जाएगा मज़ा (Image Source: Google)
Advertisement

श्रीलंका ने सोमवार (17 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड को 83 रन से हरा दिया। श्रीलंका के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने बल्ले के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग से भी दिल जीत लिया। 46 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद मेंडिस ने एक ऐसा रनआउट किया जिसे देखकर फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।

ये घटना नीदरलैंड की पारी के दसवें ओवर के दौरान हुई, जब अपने चार ओवर के स्पेल का दूसरा ओवर फेंकते हुए, श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपनी पहली तीन गेंदों पर केवल दो रन दिए। इसके बाद हसरंगा ने अपनी चौथी गेंद पर बास डी लीडे का विकेट लिया और अगली ही गेंद पर हसरंगा की गेंद पर लोगान वैन बीक भी गच्चा खा गए और मेंडिस ने अपनी जादुई कीपिंग से श्रीलंका को एक और विकेट दिला दिया।

Trending


हसरंगा ने वैन बीक को फुल-लेंथ गेंद डाली थी, जिस पर वैन बीक ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ और गेंद उनके अंदरूनी किनारे से टकराकर स्टंप के पीछे मेंडिस के पास चली गई। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने फुर्ती दिखाते हुए समय रहते गेंद को पकड़ा और एक झटके में बेल्स गिरा दीं और वैन बीक रनआउट हो गए। मेंडिस का ये एफर्ट देखकर फैंस को माही की याद आ गई और सोशल मीडिया पर फैंस भी मेंडिस की तारीफ करने लगे।

Also Read: Live Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कुसल मेंडिस ने 29 गेदों में 46 रन और चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 गेंदों में 34 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। माइकल लेविट ने 23 गेंदों में 31 रन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 24 गेंदों में 31 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement