श्रीलंका ने सोमवार (17 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड को 83 रन से हरा दिया। श्रीलंका के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने बल्ले के साथ-साथ अपनी विकेटकीपिंग से भी दिल जीत लिया। 46 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद मेंडिस ने एक ऐसा रनआउट किया जिसे देखकर फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।
ये घटना नीदरलैंड की पारी के दसवें ओवर के दौरान हुई, जब अपने चार ओवर के स्पेल का दूसरा ओवर फेंकते हुए, श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपनी पहली तीन गेंदों पर केवल दो रन दिए। इसके बाद हसरंगा ने अपनी चौथी गेंद पर बास डी लीडे का विकेट लिया और अगली ही गेंद पर हसरंगा की गेंद पर लोगान वैन बीक भी गच्चा खा गए और मेंडिस ने अपनी जादुई कीपिंग से श्रीलंका को एक और विकेट दिला दिया।
हसरंगा ने वैन बीक को फुल-लेंथ गेंद डाली थी, जिस पर वैन बीक ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ और गेंद उनके अंदरूनी किनारे से टकराकर स्टंप के पीछे मेंडिस के पास चली गई। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने फुर्ती दिखाते हुए समय रहते गेंद को पकड़ा और एक झटके में बेल्स गिरा दीं और वैन बीक रनआउट हो गए। मेंडिस का ये एफर्ट देखकर फैंस को माही की याद आ गई और सोशल मीडिया पर फैंस भी मेंडिस की तारीफ करने लगे।