New Zealand vs Sri Lanka (Twitter)
वेलिंगटन, 19 दिसंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। मैच के पांचवें दिन बुधवार को यहां बारिश के कारण केवल 13 ओवर का ही खेल हो पाया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पांचवें दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्केार तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा। चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले कुसल मेंडिस (141 नाबाद) और एंजेलो मैथ्यूज (120 नाबाद) ने अंतिम दिन भी संभलकर बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिया।
श्रीलंका की पहली पारी 282 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 578 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम ने नाबाद 264 रनों की दमदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।