Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश से मिली हार के बाद निराश श्रीलंकाई खेमा, इस कारण मिली हार

कोलंबो, 17 मार्च | बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में हार के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने कहा है कि एक टीम के तौर पर की गई गलतियां मेजबानों को भारी पड़ीं और

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 17, 2018 • 14:11 PM
कुशल परेरा
कुशल परेरा ()
Advertisement

कोलंबो, 17 मार्च | बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में हार के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने कहा है कि एक टीम के तौर पर की गई गलतियां मेजबानों को भारी पड़ीं और इसी कारण वह फाइनल में जाने से महरूम रह गई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending


श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल के 61 और तिषारा परेरा के 58 रनों की मदद से बांग्लादेश के सामने 160 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश ने इसे एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कुशल के हवाले से लिखा है, "एक टीम के तौर पर हमने अपनी रणनीति के पालन में कुछ गलतियां कीं। इस विकेट पर 160 शानदार स्कोर था। मैच के दौरान हमने जो फैसले लिए वो गलत साबित हुए। मैं मानता हूं कि गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में हमें सुधार करने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में लगातार आगे सुधार करते हुए ही हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं।"

कुशल ने तिषारा के साथ छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति में से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

अपनी इस साझेदारी के बारे में कुशल ने कहा, "तिषारा और मैंने कुछ ओवर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी वापसी की। मेरा मानना है कि विकेट घुमाव ले रही थी और थोड़ी धीमी थी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हम जानते थे की हमें कुछ देर रूकना है और छोर बदलने हैं। इसके बाद तिषारा और मैंने बात की और तय किया की हम तेज गेंदबाजों के आने का इंतजार करेंगे तब उन पर आक्रमण करेंगे।" बांग्लादेश रविवार को होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement