Advertisement

23 गेंद पर 37 रन की पारी खेल धोनी ने सीएसके को पहुंचाया 160 रन पर, पंजाब को 161 का टारगेट

6  अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 06, 2019 • 18:23 PM
23 गेंद पर 37 रन की पारी खेल धोनी ने सीएसके को पहुंचाया 160 रन पर, पंजाब को 161 का टारगेट Images
23 गेंद पर 37 रन की पारी खेल धोनी ने सीएसके को पहुंचाया 160 रन पर, पंजाब को 161 का टारगेट Images (Twitter)
Advertisement

6  अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।

चेन्नई को धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत मिली थी और उम्मीद थी कि अंत में वह एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाएगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर उसकी लय खराब कर दी और चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। 

अश्विन के अलावा चेन्नई को कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। उन्होंने फाफु डु प्लेसिस (54) और शेन वाटसन (26) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 56 रनों की साझेदारी को तोड़ा। वाटसन, अश्विन का पहला शिकार बने। 

इस सीजन का अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे डु प्लेसिस दूसरे छोर से रन बना रहे थे। अर्धशतक पूरा करने के बाद वह अश्विन का दूसरा शिकार बने। डु प्लेसिस का विकेट 100 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 38 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। डु प्लेसिस के जाने के बाद अश्विन ने अगली ही गेंद पर सुरेशा रैना (17) को भी पवेलियन भेज दिया। 

चेन्नई का बड़ा स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू ने चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। 

धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS MS Dhoni