Advertisement

एलिजाबेथ वन डे: एबॉट और शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया को 167 रन पर किया ढेर

पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| सर्वोच्च विश्व वरीय ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहे चौथे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 36.4 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 09, 2016 • 17:28 PM
एबॉट और शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया को 167 रन पर किया ढेर
एबॉट और शम्सी ने ऑस्ट्रेलिया को 167 रन पर किया ढेर ()
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ, 9 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| सर्वोच्च विश्व वरीय ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहे चौथे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 36.4 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई। पांच मैचों की श्रृंखला पहले साउथ अफ्रीका के हाथों 0-3 से गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लेकिन अपने स्टार गेंदबाज डेल स्टेन की गैर मौजूदगी के बावजूद साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में एरॉन फिंच (2) को पवेलियन की राह दिखा दी।

Trending


OMG: कोहली और रहाणे ने मिलकर सचिन और लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ा, टेस्ट में बने नंबर वन

काइल एबॉट के इस पहले झटके से अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम उबर भी नहीं पाई थी कि पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले डेविड वार्नर (6) को भी एबॉट ने तीसरे ही ओवर में चलता कर दिया।करियर की तीसरा वन डे खेल रहे डेनियर प्रिटोरियस ने अगले ही ओवर में जॉर्ज बेले (1) का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी।

कप्तान स्टीवन स्मिथ (21) ने इसके बाद मिशेल मार्श (50) के साथ कुछ हद तक संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन करियर का तीसरा मैच खेल रहे तबरेज शम्सी की गेंद पर वह पगबाधा करार दिए गए।

यह भी पढ़ें: पढ़े: धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए कोहली, ऐसा कर जाते तो कहली बन जातें किंग कोहली

शम्सी ने इसी ओवर में ट्रेविस हेड को भी पवेलियन की राह दिखा दी और 49 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया भारी मुसीबत में नजर आने लगा। मार्श ने इसके बाद हालांकि मैथ्यू वेड (52) के साथ छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचाया।

मार्श हालांकि अर्धशतक पूरा करने तुरंत बाद एबॉट का शिकार हो पवेलियन लौट गए। उनका कैच विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक ने लपका। मार्श ने 72 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना

मार्श के जाने के साथ ही एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। जॉन हेस्टिंग्स (4) और एडम जाम्पा (5) जल्द ही पवेलियन लौट चुके थे।क्रिस ट्रीमेन (नाबाद 23) ने इसके बाद वेड के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 150 के पार ले गए।

साउथ अफ्रीका के लिए एबॉट ने सर्वाधिक चार, जबकि शम्सी ने तीन विकेट हासिल किए। शम्सी के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एरॉन फैंगिसो ने दो विकेट हासिल किए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS