काइल एबॉट ने मचाया धमाल,पारी में 10 में से 9 विकेट झटके, टीम इंडिया के बल्लेबाज को बनाया पहला शिकार
18 सितंबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने काउंटी मैच की एक पारी में 10 में से 9 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। एबॉट ने काउंटी चैंपियनशिप डिवजन वन के तहत खेले गए फर्स्ट क्लास मुकाबले
18 सितंबर,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने काउंटी मैच की एक पारी में 10 में से 9 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। एबॉट ने काउंटी चैंपियनशिप डिवजन वन के तहत खेले गए फर्स्ट क्लास मुकाबले में ये कारनामा किया।
साउथैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में एबॉट ने हैंपशर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ खेलते हुए 40 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय (0) को अपना पहला शिकार बनाया।
Trending
एबॉट की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते समरसेट की टीम पहली पारी में 142 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते उनकी टीम को पहली पारी में 54 रन की महत्वपूर्व बढ़त हासिल की।
हैंपशर ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं, जिसके चलते टीम की कुल बढ़त 230 रन हो गई है। हैंपशर ने अपनी पहली पारी में 196 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि एबॉट ने साउथ अफ्रीका के लिए 11 टेस्ट, 28 वनडे औऱ 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन 2017 में कोलपैक डील साइन कर के उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।