Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ आखिरी 3 वन डे के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, दो नए चेहरों को मिला मौका

28 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बाकी बचे तीन वन डे मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं। टीम में 28 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज काइल होप और विकेटकीपर बल्लेबाज सुनील एमब्रिस को

Advertisement
Kyle Hope, Sunil Ambris named in Windies squad for remaining India ODIs
Kyle Hope, Sunil Ambris named in Windies squad for remaining India ODIs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2017 • 11:07 AM

28 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बाकी बचे तीन वन डे मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं। टीम में 28 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज काइल होप और विकेटकीपर बल्लेबाज सुनील एमब्रिस को शामिल किया गया है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वन डे में टीम इंडिया ने 105 रन की शानदार जीत हासिल की थी, जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2017 • 11:07 AM

काइल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप के भाई हैं। उन्हें औऱ एमब्रिस को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनथन कार्टर और गेंदबाज कैसरिक विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों ही भारत के खिलाफ हुए पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा थे। 

Trending

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इन दो नए चेहरों के सिलेकेशन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर कोर्टनी ब्राउन ने कहा “ सुनील एमब्रिस औऱ काइल होप दोनों बहुत होनहार युवा बल्लेबाज हैं। जिन्होंने हमारी प्रतियोगिताओँ में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह पाई है। 

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और चौथा वन डे सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 30 जून और 2 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि पांचवां और आखिरी वन डे और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच जमैका में खेला जाएगा।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आखिरी तीन वन डे के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एमब्रिस, देवेंद्र बिशु, रोस्टन चेस, मिगेल कमिंस, काइल होप, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जररी जोसेफ, इविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, कयरान पॉवेल, रोवमान पॉवेल।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement