Advertisement

NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड टीम को लगा डबल झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मैट हेनरी और काइल जेमीसन

NZ vs ENG 1st Test: काइल जेमीसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड टीम को लगा डबल झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब
Cricket Image for NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड टीम को लगा डबल झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब (Kyle Jamieson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 14, 2023 • 10:57 AM

NZ vs ENG 1st Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 16 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कीवी टीम को डबल झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन और गन गेंदबाज़ मैट हेनरी टेस्ट सीरीज के बाहर हो चुके हैं। जेमीसन स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से परेशान हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 14, 2023 • 10:57 AM

हाल ही में जेमीसन इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में गेंदबाज़ी करते नज़र आए थे। यहां उन्होंने काफी गेंदबाज़ी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी चोट यानी स्ट्रेस फ्रैक्चर से एक बार फिर परेशान पाया गया। यही कारण हैं, वह सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Trending

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS 3rd Test: धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, BCCI ने बताई वजह- बदला वेन्यू

इतना ही नहीं, काइल जेमीसन के अलावा कीवी टीम के गन गेंदबाज़ मैट हेनरी भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मैट हेनरी के घर नए मेहमान ने जन्म लिया है, यानी वह पिता बने हैं जिस वजह से उन्हें छुट्टी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर में आई फुटबॉलर की आत्मा, सचिन तेंदुलकर से लेकर जेम्स नीशम तक सब हुए दीवाने; देखें VIDEO

काइल जेमीसन और मैट हेनरी की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी हैं। जैकब डफी और स्कॉट कुगलेजिन न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बन चुके हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गुरूवार (16 फरवरी) से बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने बीते समय में आक्रमक क्रिकेट खेला है, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है।

Advertisement

Advertisement