भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवियों ने भारत को 8 विकेट से रौंदकर पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
इस मैच में को दुनिया के कई और क्रिकेट दिग्गजों की तरह भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर अपनी नजरे जमाई थी और इस मैच के बाद उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो आने वाले सालों में वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखता है।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले काइल जैमीसन है। गौरतलब है कि जैमीसन ने मैच की दोनों पारियों में भारत के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान भी अहम 21 रनों का योगदान दिया। इस बात ने तेंदुलकर को काफी प्रभावित किया कि जैमीसन ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी करिश्मा कर सकते हैं।