Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा,जानें किसकी हुई वापसी और कौन हुआ बाहर

वेलिंग्टन, 17 फरवरी| चोट के कारण वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है।

Advertisement
New Zealand Test Team
New Zealand Test Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2020 • 02:09 PM

वेलिंग्टन, 17 फरवरी| चोट के कारण वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वहीं युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2020 • 02:09 PM

बोल्ट को बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए टेस्ट मैच में दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसी कारण वह टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच और भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

Trending

उनके आने से टिम साउदी और नील वेग्नर से सज्जित कीवी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मंजबूती मिलेगी।

टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बोल्ट का वापस आना हमारे लिए अच्छी बात है। वह बेहतरीन प्रतिभा के गेंदबाज हैं और उनके पास जो अनुभव है उससे टीम को मजबूती मिलेगी।"

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पदार्पण करने वाले जेमिसन को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

आस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के कारण बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर अपनी जगह गंवा चुके हैं। उनकी जगह टेस्ट सीरीज में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एजाज पटेल के जिम्मे आएगी। पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पदार्पण सीरीज में काफी प्रभावित किया था।

वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं। वह इस क्रम में ब्रेंडन मैक्कलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी करेंगे। साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारूप में 100-100 मैच खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

भारत ने कीवी टीम को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन मेजबान टीम ने वनडे में वापसी करते हुए भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी।

अब दोनों टीमें टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करने उतरेंगी।

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कोलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, नील वेग्नर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइल जैमिसन, डेरली मिशेल। 

Advertisement

Advertisement