रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 15 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन जैमीसन के हालिया प्रदर्शन को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली एंड कंपनी को थोड़ा झटका जरूर लगेगा।
24 फरवरी को यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर हुए मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन ही बना सकी।
इस मैच के दौरान हाल ही आरसीबी में करोड़ों में बिके काइल जैमीसन कीवियों की तरफ से सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 56 रन लुटा दिए। अफसोस की बात यह रही कि गेंदबाज को कोई विकेट भी नहीं मिला।