Samit Dravid: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को गुरुवार (25 जुलाई) को हुए महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 प्लेयर ऑक्शन (Maharaja Trophy KSCA T20) में मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) ने खरीदा। वहीं कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज एल रेवन्ना चेतन (L Revanna Chethan) इस सीजन के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। बता दें कि महाराजा ट्रॉफी कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का आधिकारिक टी-20 टूर्नामेंट है।
कृष्णा क्वाड्रिसेप्स सर्जरी के कारण जनवरी से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। वह इस ऑक्शन में कैटेगरी ए का हिस्सा थे, जिसका बेस प्राइस 2 लाख रुपये था। हालांकि पहले राउंड में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिसके बाद उन्हें कैटेगरी बी में शामिल किया गया, जिसका बेस प्राइस 1 लाख रुपये था।
क्रिकबज की खबर के अनुसार, पहले राउंड में छह टीमों में से किसी ने भी कृष्णा को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद पिछले सीजन की रनरअप मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें 1 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।