Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा की वापसी

30 नवंबर। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय प्रदीप

Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित,  नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा की वापस
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा की वापस (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 30, 2018 • 03:16 PM

30 नवंबर। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय प्रदीप का पिछले दो वर्षो में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा सफल रहा है। उनके अलावा 21 वर्षीय कुमारा को वेस्टइंडीज दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के चलते टीम में शामिल किया गया है। 

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने वाले दिनेश चंडीमल की भी टीम में वापसी हुई है। वह टेस्ट सीरीज में फिर से टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वहीं, बल्लेबाज कौशल सिल्वा को सीरीज से बाहर रखा गया है।  पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 15 दिसंबर से वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में क्रमश : पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद मेहमान टीम को तीन वनडे और एक टी-20 मैच भी खेलना है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 30, 2018 • 03:16 PM

श्रीलंका की टीम

Trending

दिनेश चंदिमल, दिमुथ करुणरत्न, कुसल मेंडिस, धनंजय दे सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेल, दानुष्का गुनाथिलका, लाहिरु थिरिमैन, सदीरा समरविक्रमा, दिलरुवन परेरा, लक्ष्मण सांडकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा , दुश्मंथा चमेरा 

Advertisement

Advertisement