Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग: लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जालमी को 4 रन से हराया

शारजाह, 14 फरवरी। कैमरून डैलपोर्ट के ऑलराउंड खेल की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के ग्रुप स्टेज मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जालमी को 4 रन से हरा दिया। कैमरून ने पहले शानदार अर्धशतक लगाकर 78 रन की पारी खेली

Advertisement
Lahore Qalandars beat Peshawar Zalmi by 4 runs in PSL 2016
Lahore Qalandars beat Peshawar Zalmi by 4 runs in PSL 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 14, 2016 • 01:21 AM

शारजाह, 14 फरवरी। कैमरून डैलपोर्ट के ऑलराउंड खेल की बदौलत पाकिस्तान सुपर लीग के ग्रुप स्टेज मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जालमी को 4 रन से हरा दिया। कैमरून ने पहले शानदार अर्धशतक लगाकर 78 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 14, 2016 • 01:21 AM

स्कोरकार्ड: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जालमी

Trending

वैन्यू: शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह

टॉस: पेशावर जालमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

लाहौर कलंदर्स की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम ने कैमरून डैलपोर्ट (78 रन) और उमर अकमल (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पेशावर के लिए जुनैद खान ने दो और डैरेन सैमी ने एक विकेट लिया। 

पेशावर जालमी की पारी: जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन ही बना सकी जिसके चलते उसे हार का मुंह देखना पड़ा। पेशावर के लिए डेविड मलन ने 42 रन और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। लाहौर के लिए कैमरून डैलपोर्ट और केवोन कूपर ने तीन-तीन विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच: डेविड मलन

टीमें इस प्रकार हैं

लाहौर कलंदर्स: अजहर अली (कप्तान), क्रिस गेल, कैमरून डैलपोर्ट, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उमर अकमल, जोहैब खान, जफर गौहर, केवोन कूपर, अहसान आदिल, अदनान रसूल

पेशावर जालमी: मोहम्मद हफीज, तमीम इकबाल, डेविड मलन, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शाहिद यूसुफ, शाहिद अफरीदी (कप्तान), डेरेन सैमी, वहाब रियाज, जुनैद खान, मोहम्मद असगर, शॉन टेट

 

Advertisement

TAGS
Advertisement