PAK vs AUS: कंगारूओं पर कहर बनकर टूटे शाहीन अफरीदी, 3 गेंदों में किया वॉर्नर-लाबुशेन का काम तमाम
Pak vs Aus Test: पाकिस्तान ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौल के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन Shaheen Afridi ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं।
PAK vs AUS 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। शाहीन अफरीदी ने 3 गेंदों के भीतर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजकर कंगारूओं की कमर तोड़ दी।
शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर इवस्विंग गेंद पर डेविड वॉर्नर को LBW आउट किया और ठीक उसके एक गेंद बाद मार्नस लाबुशेन को भी आउट कर दिया। मार्नस लाबुशेन शाहीन अफरीदी की बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में फंसे और विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। डेविड वॉर्नर ने जहां 7 रन बनाए वहीं मार्नस लाबुशेन अपना खाता भी खोल नहीं सके।
Trending
Fans are in for an early morning treat
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022
Beautiful work by @iShaheenAfridi 0 #BoysReadyHain I #PAKvAUS pic.twitter.com SLhobSI9Si
पहले सत्र का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 28 और उस्मान ख्वाजा 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि 13 साल के लंबे अरसे के बाद लाहौर के स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच हो रहा है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार भी था।
मैच की शुरुआत में शाहीन अफरीदी को स्टेडियम में बैठे दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए भी देखा गया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम 2 दिन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच को बचाया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2014 का पर्पल कैप विजेता आज बना नेट बॉलर, आ गया अर्श से फर्श पर