'वो इस बात को नहीं मिटा सकते कि मैंने IPL बनाया है', आईपीएल के जनक का छलका दर्द
आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक के मीडिया राइट्स बीसीसीआई ने 48 हज़ार करोड़ से अधिक की कीमत में बेचे हैं। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने इसपर रिएक्शन दिया है।
बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक के मीडिया राइट्स 48 हज़ार करोड़ से अधिक की कीमत में बेचे हैं। हर तरफ बीसीसीआई और आईपीएल के नाम की हवा बनी हुई है लेकिन, इन सबके बीच एक नाम गायब है वो है ललित मोदी (Lalit Modi) साहब का। ललित मोदी वो इंसान हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इनके दिमाग में ही सबसे पहले आईपीएल का आइडिया आया था।
आईपीएल के मीडिया राइट्स करोड़ों में बिके जिसके बाद इसके जनक कहे जाने वाले ललित मोदी का दर्द छलक उठा। दरअसल, मिहीर पुरोहित नाम के एक यूजर ने ललित मोदी की याद में ट्वीट कर लिखा था, 'बीसीसीआई को ललित मोदी का शुक्रिया कहना चाहिए। उनके बिना ये इंवेट संभव नहीं हो सकता था।'
Trending
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने उम्र में हद से ज्यादा छोटी लड़की से की शादी, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
इस बात को नहीं मिटा सकते कि मैंने आईपीएल बनाया है
इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए ललित मोदी ने लिखा, 'उन्होंने यहां तक मेरे नाम पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। किसी भी कमेंट्री के दौरान भी मेरा नाम नहीं लिया जा सकता। यह उनका डर है क्योंकि उन्होंने इसे बनाने के लिए कुछ नहीं किया। यह मुझे परेशान नहीं करता। छोटा दिमाग और केकड़े की तरह मानसिकता है ये। लेकिन वे इस तथ्य को नहीं मिटा सकते कि मैंने इसे बनाया है। मेरे लिए ये काफी है।'
They even banned my name - no commentary allowed to even bring it up. This is the fear they have as they did nothing to establish it. But reap the money. It does not bother me. Small minded. Crab mentality. But they can’t take away the fact I created it. That’s enough for me https://t.co/G0RB3NAhbr
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 14, 2022
आईपीएल के पहले चेयरमैन थे ललित मोदी
बता दें कि ललित मोदी ही पहले आईपीएल चेयरमैन थे जिनकी अगुवाई में इसका पहला सीजन खेला गया था। बाद में उनके और बीसीसीआई के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। दरअसल, ललित मोदी को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आरोपी घोषित किया गया उनपर केस चला और उन्हें देश छोड़ना पड़ा। कहा जाता है कि ललित मोदी कमीशन के नाम पर 125 करोड़ रुपए का घपला किया था।