Cricket Image for shoaib akhtar irfan pathan ms dhoni huge age difference with their wives (irfan pathan)
ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन मशहूर सिंगर जगजीत सिंह की इस गजल को सच करते हैं 5 ऐसे किक्रेटर्स जिन्होंने उम्र की सारी बकवास बातों को किनारे रखते हुए प्यार की भाषा को तव्जजो दिया। आपने कई ऐसे खिलाड़ियों के बारे में सुना होगा जिन्होंने अपने से उम्र में बड़ी लड़कियों के साथ शादी की हो। इस लिस्ट में शामिल है 5 ऐसे क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने उम्र में काफी छोटी लड़कियों से शादी रचाई है।
शोएब अख्तर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। शोएब अख्तर ने उम्र में खुद से 18 साल छोटी लड़की से शादी की है। शोएब अख्तर की पत्नी का नाम रूबाब खान है और जब वो 21 साल की थीं तब उन्होंने 38 साल के शोएब अख्तर से शादी की थी। इस शादी से दोनों के एक बेटा भी है।



