Cricket Image for Sourav Ganguly Shane Warne Mohammed Shami Cricketers Who Were Accused Of Extra Mar (Sourav Ganguly)
cricketers extra marital affair: क्रिकेटर्स फैंस के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। भारत में तो क्रिकेटर्स की पूजा तक होती है। लेकिन, असल में ये एक आम खिलाड़ी ही हैं एक नॉर्मल इंसान हांड-मांस का पुतला जिनसे गलती भी होती है। इसी कड़ी में हम आपके सामने लेकर आए हैं क्रिकेट जगत के उन जाने-माने चेहरों के बारे में जानकारी जिन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लग चुका है।
सौरव गांगुली: सौरव गांगुली की मुलाकात 1999 विश्वकप के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा से हुई और उसके बाद उन्हें कई बार एकसाथ स्पॉट भी किया गया। सौरव गांगुली और नगमा के अफेयर की खबरें जब सामने आईं तब गांगुली शादीशुदा थे। बाद में सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेटिंग करियर और शादी को बचाने के लिए नगमा से दूरी बनाने का फैसला किया।



