ललित मोदी ()
मुंबई, 28 जुलाई - | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद एम. आब्दी ने माफिया सरगना रवी पुजारा से जान की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आब्दी ने मुंबई के उपनगरीय इलाके ओशिवारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपने और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।
आईएएनएस द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद आब्दी इस मामले पर टिप्पणी के लिए नहीं मिल सके।
अब्दी ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार को अपराह्न उनके पास कथित तौर पर रवी पुजारा का फोन आया और उसने कहा कि वह आस्ट्रेलिया से बोल रहा है और आब्दी से पूछा कि वह मोदी का बचाव क्यों कर रहे हैं।