Advertisement

ललित मोदी के वकील को जान की धमकी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद एम. आब्दी ने माफिया सरगना रवी पुजारा से

Advertisement
ललित मोदी
ललित मोदी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2015 • 05:50 AM

मुंबई, 28 जुलाई - | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद एम. आब्दी ने माफिया सरगना रवी पुजारा से जान की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि आब्दी ने मुंबई के उपनगरीय इलाके ओशिवारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपने और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2015 • 05:50 AM

आईएएनएस द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद आब्दी इस मामले पर टिप्पणी के लिए नहीं मिल सके।

Trending

अब्दी ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार को अपराह्न उनके पास कथित तौर पर रवी पुजारा का फोन आया और उसने कहा कि वह आस्ट्रेलिया से बोल रहा है और आब्दी से पूछा कि वह मोदी का बचाव क्यों कर रहे हैं।

अब्दी ने अपनी शिकायत में कहा है, "मैंने उसे बताया कि मैं मोदी के कानूनी सलाहकार के तौर पर सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। हालांकि फोन करने वाले ने कहा कि वह बेंगलुरू में एक वकील की हत्या करवा चुका है। उसने मुझे ललित मोदी मामले से दूर रहने के लिए कहा, अन्यथा मुझे और मेरे परिवार वालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।"

फोन करने वाले ने अब्दी से एक फोन नंबर लिखने के लिए कहा, लेकिन आब्दी चूंकि उस समय गाड़ी चला रहे थे इसलिए उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

इसके बाद रवि पुजारा ने आब्दी को फिर से फोन करने की बात कही। बाद में मुंबई पुलिस ने आब्दी का पूरा बयान दर्ज किया।

इस बीच ललित मोदी ने लंदन से ट्वीट किया, "अब मेरे वकील को भी धमकी दी जाने लगी है। यह दुनिया की सच्चाई है या क्रिकेट की राजनीति है।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement