Advertisement
Advertisement
Advertisement

नेटवेस्ट टी-20: लंकाशायर से जुड़ा श्रीलंका का यह दिग्गज क्रिकेटर

लंदन, 8 मई (CRICKETNMORE): इंग्लिश क्रिकेट काउंटी लंकाशायर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को इस साल होने वाले नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के लिए अपनी टीम में बतौर गैर विदेशी खिलाड़ी शामिल किया है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक, जयवर्धन को

Advertisement
श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 05:45 PM

लंदन, 8 मई (CRICKETNMORE): इंग्लिश क्रिकेट काउंटी लंकाशायर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को इस साल होने वाले नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के लिए अपनी टीम में बतौर गैर विदेशी खिलाड़ी शामिल किया है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक, जयवर्धन को उनकी पत्नी क्रिस्टिना के डेनमार्क की होने के कारण काउंटी ने बतौर गैर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। ऋषभ पंत,सुरेश रैना समेत ये पांच खिलाड़ियों को अभी भी मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका, जानें कैसे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 08, 2017 • 05:45 PM

वह पूरे सत्र में टीम के साथ होंगे। वह जुलाई में टीम के साथ जुड़ेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयवर्धने विश्व भर में टी-20 लीग में बतौर खिलाड़ी और मेंटॉर के रूप में जुड़े रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नेटवेस्ट ब्लास्ट में ससेक्स और समरसेट के साथ काम किया है। 

Trending

वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य कोच हैं। 

काउंटी के कोच ग्लैन चैपल ने कहा, "महेला विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर विकेट पर रन बनाए हैं। वह शानदार खिलाड़ी और विजेता हैं। वह महान बल्लेबाज और हालिया दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।"

जयवर्धने ने कहा, "मैंने अपने करियर में नेटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट नहीं जीता है। मैं इस ट्रॉफी को जीतना पसंद करूंगा।"

Advertisement

TAGS
Advertisement