Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के दिग्गज चंद्रपॉल की लंकाशायर में वापसी

लंदन, 29 जनवरी | वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी शिवनारायाण चंद्रपॉल काउंटी के इस सत्र के लिए लंकाशायर वापस आएंगे। इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ने इसकी घोषणा की।  सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय शिवनारायण ने पिछली बार

Advertisement
वेस्टइंडीज के दिग्गज चंद्रपॉल की लंकाशायर में वापसी
वेस्टइंडीज के दिग्गज चंद्रपॉल की लंकाशायर में वापसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2017 • 07:26 PM

लंदन, 29 जनवरी | वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी शिवनारायाण चंद्रपॉल काउंटी के इस सत्र के लिए लंकाशायर वापस आएंगे। इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ने इसकी घोषणा की।  सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय शिवनारायण ने पिछली बार 2010 में लंकाशायर के लिए खेला था, लेकिन हाल ही के सत्र में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के क्लब से निकलने के कारण उनकी वापसी हो रही है।  क्लब के मुख्य कोच ग्लेन चैपल ने कहा, "हम शिवनारायण को क्लब में 2017 सत्र के लिए वापस लाकर खुश हैं। वह सफलता हासिल करने के तरीके जानते हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वह हमारी टीम में एक सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।"  लाइव स्कोर

कोच ने कहा कि शिवनारायण क्रिकेट जगत के इतिहास के अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक हैं और क्लब के अन्य खिलाड़ियों के पास उनसे सीखने का अच्छा अवसर होगा।  वेस्टइंडीज टीम के लिए शिवनारायण ने अपने करियर के दौरान खेले गए 164 टेस्ट मैचों में 11,867 रन बनाए हैं। वह वर्तमान में अपने गृहस्थल गुयाना के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हैं।  शिवनारायण ने कहा, "मैं लंकाशायर में वापसी का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। 2010 में क्लब के लिए खेलते हुए मुझे बेहद आनंद आया और एक बार फिर टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं।" करो या मरो वाले टी-20 में भारत की टीम में वापस आया यह बड़ा दिग्गज, इस खिलाड़ी की छुट्टी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2017 • 07:26 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement