Lance Klusener (IANS)
ढाका, 18 मई| साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को अबु धाबी टी-10 लीग की टीम बंगाल टाइगर्स का निदेशक नियुक्त किया गया है। बंगाल टाइगर्स के चेयरमैन मोहम्मद यासीन चौधरी ने एक आधकारिक बयान में कहा, "बंगाल टाइगर्स टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहती है और इसी कारण टीम प्रबंधन ने लांस क्लूजनर को चुना है।"
बयान के मुताबिक, "मुझे लगता है कि उनका क्रिकेट करियर काफी बड़ा है और इसी के साथ वो अपने साथ जो अनुभव और जानकारी लेकर आते हैं वो टीम को सही दिशा में ले जाएगी।"
बंगाल टाइगर्स पहले सीजन में तीसरे स्थान पर रही थी।