Lance Klusener (Twitter)
दुबई, 27 सितम्बर| साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्लूजनर फिल सिमंस का स्थान लेंगे। सिमंस का कार्यकाल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद खत्म हो गया।
आईसीसी की वेबसाइट ने क्लूजनर के हवाले से लिखा है, "विश्व क्रिकेट की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपने काम को लेकर उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान किस तरह की निडर क्रिकेट खेलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेहनत के साथ हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं।"