Lance Klusener - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर लांस क्लूजनर 4 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते है। उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में होती है। वो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी विपक्षी टीम को परेशान करके रखते थे।
एक नजर लांस क्लूजनर के करियर रिकॉर्ड और अन्य दिलचस्प जानकारी पर:
1) लांस क्लूजनर को फर्स्ट -क्लास क्रिकेट खेलने के लिए नशुआ डॉल्फिंस में चुना गया था। तब वह बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुए थे और वो 11वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जाते थे।