Advertisement
Advertisement
Advertisement

लांस क्लूजनर ने चुने 3 भारतीय खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं धमाल

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों पर खूब जोड़ दिया है। कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान यूएई

Advertisement
Lance Klusener names three Indian players to watch out for in T20 World Cup 2021
Lance Klusener names three Indian players to watch out for in T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 14, 2021 • 08:47 AM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों पर खूब जोड़ दिया है। कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान यूएई में ही शामिल थे और उन्होंने वहां के हालात का जायजा लिया हाल है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 14, 2021 • 08:47 AM

हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व शानदार ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने उन तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें वह 2021 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। क्लूजनर की लिस्ट में जो भारतीय शामिल है उसमें पहला नाम टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तीसरे टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है।

Trending

क्लूजनर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा "रोहित हमेशा वहां पर मौजूद रहते हैं। वह हमेशा रन बनाने की कोशिश में रहते हैं वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।"

क्लूजनर ने आगे ऋषभ पंत की भी तारीफ करते हुए कहा कि भारत बहुत ही भाग्यशाली देश है कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी मिला। इस पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि पंत बेजोड़ खिलाड़ी है और वह भविष्य में भारत के लिए कई बड़े कारनामे करेंगे।

आगे बात करते हुए लांस क्लूजनर ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की और कहा कि इस खिलाड़ी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि हालात और पिच कैसी हैं। वह कहीं भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement