आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों पर खूब जोड़ दिया है। कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान यूएई में ही शामिल थे और उन्होंने वहां के हालात का जायजा लिया हाल है।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व शानदार ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने उन तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें वह 2021 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। क्लूजनर की लिस्ट में जो भारतीय शामिल है उसमें पहला नाम टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तीसरे टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है।
क्लूजनर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा "रोहित हमेशा वहां पर मौजूद रहते हैं। वह हमेशा रन बनाने की कोशिश में रहते हैं वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।"