Advertisement

लेंगर ने 80 साल के बुजुर्ग को दी आस्ट्रेलिया की ट्रेनिंग कैप

सिडनी, 1 जनवरी - क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी। सीए ने इसका एक

Advertisement
Justin Langer
Justin Langer (Image - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 01, 2020 • 11:37 PM

सिडनी, 1 जनवरी - क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी।

सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है।

सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं। इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है।

सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बाकी आस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उनका गृहनगर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया। बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वह एससीजी आए और कोच जस्टिन लेंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया।"

वीडियो में डीन ने लेंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा, "धन्यवाद जस्टिन। आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए।"

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 01, 2020 • 11:37 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement