Lanka Premier League 2020: दांबुला हॉक्स टीम और शेड्यूल Images ()
श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर से होने वाली है। इस लीग की प्रमुख टीमों में से एक है दांबुला हॉक्स।
दांबुला हॉक्स के कोच जॉन लेविस होंगे लेकिन इस टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी अभी तक इसका फैसला नहीं हो पाया है। इस टीम में विदेशी खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट, इंग्लैंड के समित पटेल और आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग शामिल है। इससे पहले टीम में डेविड मिलर भी शामिल थे लेकिन साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज के कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया।
दांबुला हॉक्स की टीम का पहला मैच 28 नवंबर 2020 को कैंडी टस्कर्स के साथ खेला जाना है।