LAS vs NY Dream11 Prediction, MCL 2025: आंद्रे रसेल को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (LAS vs NY Dream11 Prediction)
Los Angeles Knight Riders vs MI New York Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 24वां मुकाबला शुक्रवार, 04 जुलाई को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप आंद्रे रसेल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि इस कैरेबियाई ऑलराउंडर के पास 559 टी20 मैचों का अनुभव है जिमसें उन्होंने 9292 रन और 484 विकेट चटकाए। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप माइकल ब्रेसवेल या कीरोन पोलार्ड का चुनाव कर सकते हो।
LAS vs NY Match Details