Advertisement
Advertisement
Advertisement

लसिथ मलिंगा ने 12 घंटों के भतीर खेले 2 मैच, जीत का हीरो बनकर रच दिया इतिहास

कैंडी (श्रीलंका), 5 अप्रैल| श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 12 घंटों के भीतर दो अलग-अगल देशों में एक टी-20 और एक 50 ओवर का मैच खेला। मलिंगा ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2019 • 00:09 AM
 Lasith Malinga
Lasith Malinga (Twitter)
Advertisement

कैंडी (श्रीलंका), 5 अप्रैल| श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 12 घंटों के भीतर दो अलग-अगल देशों में एक टी-20 और एक 50 ओवर का मैच खेला। मलिंगा ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच खेला और फिर उन्होंने यहां श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के एक मुकाबले में हिस्सा लिया। 

मुंबई के लिए मलिंगा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिए थे और वे गुरुवार की सुबह ही कैंडी के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सुपर फोर टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाया। 

Trending


मलिंगा ने मैच में दमदार गेंदबाजी की और लिस्ट-ए में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 49 रन देकर सात विकेट चटकाए। 

उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण गॉल ने कैंडी को 156 रनों के बड़े अंतर से मात दी। 

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मलिंगा को अप्रैल महीने के लिए आईपीएल में खेलने की आज्ञा दे दी थी, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट भी खेलने पहुंचे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement