लसिथ मलिंगा अपने आखिरी वनडे में तोड़ सकते हैं महान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड,करना होगा ये कारनामा
25 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार (26 जुलाई) को श्रीलंका क्रिकेट टीम अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का यह आखिरी...
25 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार (26 जुलाई) को श्रीलंका क्रिकेट टीम अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का यह आखिरी वनडे मैच होगा। इस मैच के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।
मलिंगा के पास अपने इस आखिरी मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। इस मैच में अगर वो तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नौंवे नंबर पर आ जाएंंगे। इस मामले में वह भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
Trending
कुंबले ने अपने वनडे करियर में 271 मैचों की 265 पारियों में 337 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं मलिंगा ने अब तक 225 मैचों की 219 पारियों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की दरकार है।
इसके अलावा वह एक विकेट लेते ही वह आर.प्रेमदासा स्टेडियम में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। एक स्टेडियम में 50 विकेट लेने वाले वो श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक यह कारनामा सिर्फ मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास ने ही किया है।