Lasith Malinga (Twitter)
20 नवंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा चाहते हैं कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद दो साल औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। इससे पहले मलिंगा ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे।
हालांकि अपने फैसले पर विचार करने के बाद उन्हें महसूस हुआ है कि वह और दो साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं।
मलिंगा ने क्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “टी-20 4 ओवर का होता है और मुझे अपने कौशल से लगता है कि एक गेंदबाज के तौर पर मैं टी-20 खेल सकता हैं। एक कप्तान के तौर पर,क्योंकि मैंने दुनियाभर में काफी टी-20 क्रिकेट खेला है मुझे महसूस होता है कि मैं अगले दो साल तक इसे जारी रख सकता हूं।”