Advertisement

लसिथा मलिंगा ने संन्यास को लेकर बदला अपना फैसला,बताया इतने साल और खेलना चाहते हैं

20 नवंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा चाहते हैं कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद दो साल औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। इससे पहले मलिंगा ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के

Advertisement
Lasith Malinga
Lasith Malinga (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2019 • 12:41 PM

20 नवंबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा चाहते हैं कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद दो साल औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। इससे पहले मलिंगा ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2019 • 12:41 PM

हालांकि अपने फैसले पर विचार करने के बाद उन्हें महसूस हुआ है कि वह और दो साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं।

Trending

मलिंगा ने क्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “टी-20 4 ओवर का होता है और मुझे अपने कौशल से लगता है कि एक गेंदबाज के तौर पर मैं टी-20 खेल सकता हैं। एक कप्तान के तौर पर,क्योंकि मैंने दुनियाभर में काफी टी-20 क्रिकेट खेला है मुझे महसूस होता है कि मैं अगले दो साल तक इसे जारी रख सकता हूं।” 

टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में श्रीलंका की कप्तानी करने को लेकर भी मलिंगा ने अपनी बात रखी। 

मलिंगा ने कहा, “ श्रीलंका क्रिकेट ने मुझसे कहा है कि वर्ल्ड कप में मैं कप्तानी करूंगा, लेकिन श्रीलंका में आप कुछ नहीं जानते।”

बता दें कि इस साल ही मलिंगा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट को वह साल 2010 में ही अलविदा कह चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement