Advertisement

CWC19: लसिथ मलिंगा ने मार्कस स्टोइनिस को सिखाई स्लोआर गेंद डालने की कला, फैन्स हुए गद्गद

28 मई। श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी स्लोआर गेंद की कला सिखाने के लिए तैयार हैं। मलिंगा को अभ्यास मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को सुझाव देते हुए...

Advertisement
CWC19: लसिथ मलिंगा ने मार्कस स्टोइनिस को सिखाई स्लोआर गेंद डालने की कला, फैन्स हुए गद्गद Images
CWC19: लसिथ मलिंगा ने मार्कस स्टोइनिस को सिखाई स्लोआर गेंद डालने की कला, फैन्स हुए गद्गद Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 28, 2019 • 06:05 PM

28 मई। श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी स्लोआर गेंद की कला सिखाने के लिए तैयार हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 28, 2019 • 06:05 PM

मलिंगा को अभ्यास मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को सुझाव देते हुए नजर आए। 

श्रीलंका का हालांकि, सोमवार को हुए मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले यह उनका आखिरी अभ्यास मैच था। 

आईसीसी की वेबसाइट ने 35 वर्षीय मलिंगा के हवाले से बताया, "क्रिकेट से छोटे प्रारूप में मिश्रण बहुत महत्वपूर्ण है। आईपीएल के दौरान स्टोइनिस यह जानना चाहते थे कि मैं कैसे वह गेंद डालता हूं।"

मलिंगा ने कहा, "मैं उन्हें सुझाव देना चाहता था, इसी तरह से क्रिकेट आगे बढ़ता है। जो भी जानना चाहता है, मैं उसकी मदद करुं गा। मैं उनके साथ स्लोअर गेंद डालने की कला को साझा करुं गा और यह बताऊंगा कि किस समय और क्यों इसका उपयोग करना है।"

मलिंगा को स्लोअर गेंद में माहिर माना जाता है और उन्होंने कई मौकों पर इसका उपयोग करते हुए विकेट निकाले हैं। हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने इसका उपयोग करते हुए मुंबई इंडियंस को एक रन से जीत दिलाई थी। 

उन्होंने कहा, "कला सबसे पहले आती है, फिर आपको खेल का विश्लेषण करना होता है। यह दो चीजं गेंदबाज को अच्छी करनी होती है।" उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन गेंदबाज इस खेल को बदल सकते हैं।"

Trending

Advertisement

Advertisement