लसिथ मलिंगा ने बनाया WORLD RECORD,टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
2 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (1 सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका भले ही ये...
2 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (1 सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका भले ही ये मुकाबला हार गई लेकिन श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Trending
इस मुकाबले के बाद मलिंगा के 74 टी-20 मैचों में 99 विकेट हो गए हैं।
इस मामले में मलिंगा ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा। अफरीदी ने अपने करियर के 99 टी-20 मैचों में 98 विकेट चटकाए थे। मौजूदा समय में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 88 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच मंगलवार (2 सितंबर) को यहीं पल्लेकेले में खेला जाएगा।
The leading wicket-taker in T20I history!
— ICC (@ICC) September 1, 2019
Congratulations Lasith Malinga pic.twitter.com/mj2oVbUz7c