Advertisement
Advertisement
Advertisement

खेल मंत्री को बंदर कहना लसिथ मलिंगा को पड़ा भारी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा कार्रवाई

27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपने खेलमंत्री दयासिरी जयासेकारा पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  मलिंगा ने अपने

Advertisement
Lasith Malinga to face disciplinary inquiry
Lasith Malinga to face disciplinary inquiry ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2017 • 12:52 PM

27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपने खेलमंत्री दयासिरी जयासेकारा पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2017 • 12:52 PM

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  मलिंगा ने अपने करार का उल्लंघन किया है। मलिंगा अब तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति के सामनें अपना पक्ष रखेंगे। इस समिति की अध्यक्षता श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा करेंगे। 

Trending

बता दें कि मलिंगा ने देश के खेल मंत्री की तुलना बंदर से की थी।  PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

दरअसल खेल मंत्री दयासिरी जयासेकारा ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ियों पर टिप्पणी कर उन्हें मोटा करार दिया था। 

खेलमंत्री जयासेकारा की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए 33 वर्षीय मलिंगा ने कहा था कि उन्हें ऐसे लोगों की आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, जो केवल बैठ कर अपनी कुर्सियां गर्म कर रहे हैं। 

मलिंगा ने कहा, "एक बंदर को तोते के घोंसले के बारे में क्या पता होगा? ऐसा लग रहा है कि एक बंदर तोते के घोंसले में ही बैठकर उसी घोंसले के बारे में बोल रहा हो।"

जयासेकारा ने कहा कि मलिंगा का यह बयान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके करार के नियमों का उल्लंघन है।   PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

उन्होंने कहा, "मैंने टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर की गई आलोचना में मलिंगा का नाम नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से मेरा अपमान किया है।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement