Lasith Malinga to face disciplinary inquiry ()
27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपने खेलमंत्री दयासिरी जयासेकारा पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मलिंगा ने अपने करार का उल्लंघन किया है। मलिंगा अब तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति के सामनें अपना पक्ष रखेंगे। इस समिति की अध्यक्षता श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा करेंगे।
बता दें कि मलिंगा ने देश के खेल मंत्री की तुलना बंदर से की थी। PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका