तीसरा टेस्ट बेल के लिए आखिरी परीक्षा के समान : ज्योफ्री बॉयकॉट
बर्मिघम, 22 जुलाई | इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि बल्लेबाज इयान बेल यदि एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके करियर पर यहीं से विराम लग सकता है।
बर्मिघम, 22 जुलाई | इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि बल्लेबाज इयान बेल यदि एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके करियर पर यहीं से विराम लग सकता है। पांच मैचों की एशेज सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है।
पहला मैच जहां इंग्लैंड जीतने में कामयाब रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 405 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था। अब 29 जुलाई से एजबेस्टन में दोनों टीमें तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी।
Trending
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर बॉयकॉट के हवाले से कहा गया है, "यदि कोई लगातार रन नहीं बना पा रहा, उसके बावजूद उसे टीम में नहीं रखा जा सकता।"
बॉयकॉट ने कहा, "अगर आपके पास 100 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है तो आपको बल्लेबाजी क्रम में सबसे मुश्किल तीसरे पदक्रम पर जिम्मेदारी लेनी होगी।"
उल्लेखनीय है कि एशेज सीरीज खेल रही इंग्लिश टीम में बेल वरिष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और इंग्लैंड के लिए 112 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.18 के औसत से 22 शतक लगाए हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए गैरी बालांस की जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है और बेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाते हुए तीसरे स्थान पर रखा गया है।
(आईएएनएस)