Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने उठाया बड़ा कदम, 20 साल बाद किया ऐसा

16 जुलाई,नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफोर्ड स्टेडियम मे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरूआत के बाद दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने ओपनर डोम सिब्ले (86) औऱ बेन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 17, 2020 • 08:27 AM
England vs West Indies
England vs West Indies (Twitter)
Advertisement

16 जुलाई,नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफोर्ड स्टेडियम मे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरूआत के बाद दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने ओपनर डोम सिब्ले (86) औऱ बेन स्टोक्स (59) की शानदार नाबाद पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना ले हैं। 

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में 4 बदवाल हुए थे। नियमित कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई औऱ खराब फॉर्म में चल रहे जो डेन्ली को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके अलावा गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन,जोफ्रा आर्चर औऱ मार्क वुड की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड,सैम कुरेन औऱ क्रिस वोक्स को मौका दिया। 

Trending


20 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड ने एक सीरीज में पिछले मैच के मुकाबले टीम के प्लेइंग इलेवन में 4 या उससे ज्यादा बदलाव किए हों। इससे पहले इंग्लैंड ने ऐसा साल 2000 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ही किया था। 

उस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने 3-1 के अंतर सीरीज पर कब्जा किया था। तीन मैच की मौजूदा सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement